सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों की आयु घटाने के सुझाव पर रोष

बस्ती,(ईएमएस)। सर्वण लिबरेशन फ्रण्ट के राष्ट्रीय संयोजक दीन दयाल तिवारी ने नीति आयोग के इस सुझाव कि कडे शव्दों में निन्दा किया है कि सिविल सेवा की परीक्षाओं में सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों की आयु 32 से घटाकर 27 वर्ष कर दिया जाय।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि बदले परिवेश में सिविल सेवा की परीक्षाओं में सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों की आयु 35 वर्ष किया जाना चाहिये। आयु 27 वर्ष किया जाना सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ विश्वासघात है। कहा कि एसएलएफ इस सुझाव के विरूद्ध निर्णायक संघर्ष को बाध्य होगा। बताया कि 22 और 23 दिसम्बर को निर्णय बदले जाने की मांग को लेकर सांसदों को पत्र दिया जायेगा और 2 जनवरी से देश के कोने-कोने में धरना प्रदर्शन होगा।
२१/१२/२०१८ ईएमएस