दुकान बंद करते ही बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली

दिल्ली के बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार की कनपटी पर गोली मार दी है। घायल दुकानदार को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया है। दुकानदार की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से इंकार किया है। पुलिस को आशंका है कि रंजिश की वजह से ही दुकानदार पर गोली चलाई गई है। पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि घायल दुकानदार की पहचान संजीव शर्मा उर्फ संजू (४५) के रूप में हुई है। संजू द्वारका के सेक्टर-3 की कॉलोनी में रहता है। मकान के भूतल पर उसकी परचून की दुकान है। परिवार में उसके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। संजीव की दुकान पर 3 कर्मचारी काम करते हैं। बुधवार रात को दुकान में संजीव के अलावा उसका कर्मचारी धर्मवीर था। दोनों १०.३० बजे दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक से तीन युवक आए। तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। एक युवक बाइक से उतरकर संजीव के पास आया और उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली चला दी। वारदात के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए। परिजनों ने संजीव को पास के अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस को जानकारी दी। हालत बिगड़ने पर एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पूछताछ में संजीव के परिवार वालों ने उसकी किसी से दुश्मनी होने से इंकार किया है।