संसद के दोनों सदनों में क्रिसमस के अवसर पर तीन दिन का अवकाश रहेगा और इस दौरान 24 से 26 दिसंबर तक कामकाज नहीं होगा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने घोषणा की कि क्रिसमस के अवसर पर सदन में 24 से 26 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। इसके पूर्व राज्यसभा में भी उक्त तीन दिन क्रिसमस के अवकाश की घोषणा हो चुकी है। संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में शून्यकाल में कहा कि कई सदस्यों का आग्रह है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवकाश के अलावा 24 और 26 को भी इस मौके पर सदन में छुट्टी रखी जाए। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष महाजन ने सदन की भावना के अनुरूप 24 से 26 दिसंबर तक क्रिसमस की वजह से सदन में अवकाश की घोषणा की। वहीं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने घोषणा की थी कि क्रिसमस की वजह से सदन में 24 से 26 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू हुआ है और इसकी कुल 20 बैठकें होनी थीं। इन दो छुट्टियों के बाद बैठकों की संख्या घट कर 18 हो जाएगी।