एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक मिलन का आयोजन किया गया। इसमें शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, लोकगीत तथा लोकनृत्य के करीब २० विधाओं की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसमें एसईसीएल मुख्यालय सहित एसईसीएल के सभी क्षेत्रों के करीब २०० कलाकार शामिल हुए।
उक्त प्रतियोगिता में एसईसीएल मुख्यालय से शामिल समस्त महिला कर्मियों ने जीत हासिल की। लाईट सांग में चम्पा भट्टाचार्य ने द्वितीय स्थान, लोकनृत्य में निवेदिता विस्वाल, चंद्रिका चौधरी, रूपल चतुर्वेदी, जया ठाकुर, मितली चक्रवर्ती, रजनी कश्यप, सीमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ओडिसी नृत्य में चंद्रिका चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजयी प्रतिभागी एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा से सौजन्य भेंट किए जिस पर उन्होंने इनकी उपलब्ध्यिों पर खुशी जाहिर करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिए।