बिलासपुर (ईएमएस)। कर्मचारियों एवं प्रशासन के मध्य मधुर औद्योगिक संबंध बनाने के उद्देश्य से स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) का गठन किया गया है। बैठक के माध्यम से कर्मचारियों के मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन के बीच कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं एवं उनको दी जाने वाली सुविधाओं में आवश्यक सुधार लाने के संबंध में चर्चा की जाती है।
इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में दो दिवसीय मंडल स्तरीय पीएनएम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने की।
बैठक में ट्रैकमेन का स्थानांतरण का सरलीकरण , प्रमोशन , सिंगनल विभाग व सभी विभागों के रुके ओ.टी, टी.ए जल्द देने , रनिंग विभाग के लगभग ६०० कर्मचारियों के प्रमोशन ३१ दिसंबर तक देने ,सफाई कर्मचारियों को दुसरे विभाग मे समाहित कर बिलासपुर , शहडोल, मनेन्द्रगढ मे रेलवे कालोनी मे बेहतर सफाई व्यवस्था देना, कमर्शियल विभाग मे खाली पदो को भरने, उनकी समस्याओं को दुर करने, टीटीई रेस्ट हाउस के लिये निजी होटल केन्टीन व आने जाने की सुविधा सहित अनुबंध करने, कार्मिक विभाग मे वर्वâ लोड की समीक्षा, खाली पदो को भरने, रेल आवासों मे विकास के कार्य जैसे मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
पीएनएम मीटिंग को संबोधित करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा कि आप सबके सहयोग से बैठक में रखे गए मुद््दों को यथा संभव पूरा करने का सफल प्रयास किया जाएगा।
बैठक में सीनियर डीसीएम रश्मि गौतम, सीनियर डीईएन (कोर्डिनेशन) आर.के.सिंह सहित मंडल के समस्त शाखाधिकारियों के अलावा कर्मचारी नेता मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी. कृष्णकुमार, केन्द्रीय पदाधिकारी डी.के स्वाईन, लक्ष्मण राव, राजकुमार सांडे, रेलवे मजदूर कांग्रेस की ओर से शाखा अध्यक्ष आर.के.यादव, शाखा सचिवगण, मजदूर नेता जी.एस.आईच, मलयशील, एम डब्ल्यू इस्लाम, डी डी महेश, रामदास राठौर, पप्पू सिंह, बाल कृष्ण बंगारी, जे.पी.यादव आदि उपस्थित थे।
बैठक के अंत में वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी उदय भारती ने उपस्थित रेल अधिकारियों व संगठन के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।