० जोनल मुख्यालय में बैठक आयोजित
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पूरे भारतीय रेलवे में सर्वाधिक लदान करने वाला जोन है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा समय-समय पर अपने कार्य क्ष़ेत्र में अवस्थित उद्योगो के प्रतिनिधियों जैसे सिमेन्ट, स्टील, कोयला एवं अन्य उद्योगों आदि के साथ बैठक आयोजित कर संवाद कायम करते रहती है, ताकि आपसी तालमेल बनाये रखते हुए अधिक से अधिक लदान को सुनिश्चित कर इस अंचल के उद्योगों के साथ ही साथ देश के विभिन्न तापघरों को कोयले की आपूर्ति कर देश की औद्योगिक प्रगति को गति दी जा सके।
इस कडी में विगत कुछ समय से लदान हेतु कोयले की कम उपलब्धता सहित अन्य मुद्वों पर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोनल सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुनील सिंह सोइन महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ए.के. पांडा, सीएमडी, एसईसीएल तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों के साथ ही साथ एसईसीएल के भी अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस बैठक में सर्व प्रथम मुख्य माल परिचालन प्रबंधक, रथेन्द्र रमन के द्वारा एक पावर पाईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कोयला लदान से जुडे मुददों को दिखाया गया। जिस पर महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने विगत कुछ समय से कोयले की पर्याप्त लदान नही होने के संबंध में ए.के. पांडा, सीएमडी, एसईसीएल से विस्तारपूर्वक चर्चा की। देश के प्रमुख बिजलीघरों को कोयले की आपूर्ति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा की जाती हैं इस लिये यह जरुरी है कि यहां कोयले की लदान पर्याप्त मात्रा में हो। इस संबंध में सीएमडी, एसईसीएल ने आगामी जनवरी महीने तक कोयले की लदान में वृद्वि तथा इसके बीच भी कोयले की पर्याप्त लदान को बनाये रखनें हेतु महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन को आश्वस्त किये।
इस बैठक में महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने उपस्थित सभी एसईसीएल के अधिकारियों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वाधिक लदान में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए रेलवे से संबंधित उनकी किसी भी समस्याओं के यथोचित निदान तुरंत करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही साथ इस जोन में अधोसंरचना के विकास के पश्चात कोयले की लदान से संबंधित सभी समस्याओं के निदान जल्द पूरी होने की बात कही। इस अवसर पर प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक यु.के. बल, सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उपमहाप्रबंधक (सामान्य) एवं मुख्य जनसम्पर्वâ अधिकारी डॉ.प्रकाश चंन्द्र त्रिपाठी एवं एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।