कन्टेंट और दर्शक ही होंगे 2019 के राजा- आनंद पंडित

प्रसिध्द निर्माता आनंद पंडित सिनेमा व्यवसाय में अपनी बेहेतरीन समझ के लिए जाने जाते है. 2018 में सत्यमेव जयते, बत्ती गुल मीटर चालू और बाजार जैसी फिल्मों के बाद अब 2019 में वह अपने अनूभव के साथ पूरी तरह तैयार है.
आनंद पंडित ने दर्शकों के पसंद और पॅटर्न का अध्ययन किया है. और बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कारक बनते है. इस महत्वपूर्ण पॅटर्न को ध्यान में रखते हूँए 2019 में फिल्म इंडस्ट्री को अपना कंटेंट तय करना होगा.
आनंद पंडित कहते है की, 2019 में हमें यह ध्यान में रखना चाहिए, चाहे वह लिखने की गुणवत्ता हो या कंटेट की गुणवत्ता हमें किसी से भी समझोता नही करना चाहिए. ओटीटी प्लॅटफॉर्म की बढती संख्या के साथ भारतीय दर्शकों के पास अब आंतरराष्ट्रीय ऑस्कर के कंटेंट उपलब्ध है.