आजमगढ़ सड़क दुर्घटना में आटो सवार तीन लोगों की मृत्यु,पांच घायल

आज़मगढ़, 21 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के जहानागंज क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में आटो सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य पांच घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहानागंज क्षेत्र के बेलहथा गांव के निकट करनपुर बुंदा मोड़ पर गुरुवार रात करीब दो बजे गोविंद साहब मेले से पिट्ठू पट्टी गांव अपने घर वापस आ रहे ऑटो सवार आठ लोगों को सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आटो सवार तीन लोगों में 15 वर्षीय किशोर राजा राजभर श्रवण राजभर (36) तथा श्रीमती कलावती देवी की मृत्यु हो गई । दुर्घटना दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीन लोगों को मामूली चोट आई है।
उन्होंने बताया कि घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया । बाद में एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया।