रुद्रपुर। सस्ता गल्ला विक्रेता के विरूद्ध झूठा मुकदमा लिखवाने का आरोप लगाते हुये अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने जांच को लेकर प्रदर्शन कर जिला पूर्ति अधिकारी का पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि जिले में लगभग चार वर्षों से हो रहे केरोसिन ऑयल के घोटाले से क्षुब्ध होकर द्वेषभावना से जिला पूर्ति अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से झूठा मुकदमा लिखवाया है।गौरतलब है कि अनीता ने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट के प्रयास की रिपोर्ट २० दिस बर को दर्ज कराई है, जबकि घटना २४ अगस्त की बतायी गयी है। इस दौरान अमित सिंह, द्विपेश गंगवार, राधे राजा, सरन सक्सेना, लालू, जितेन्द्र, नितीन, धीरज, अजय, सोमपाल कोली, विमल सक्सेना, कमल सक्सेना, जोगेन्द्र सिंह, हरदेव सिंह, भूप राम, सुनील आदि थे।
अंकित थपलियाल 22/दिसंबर/2018