रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के नामों का चयन कर लिया है। इस भावी मंत्रियों की सूची पर पार्टी आलाकमान की मुहर भी लग गई है। देर रात रायपुर लौटने पर मीडिया से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा प्रदेश के किस विधायक को कौन सा प्रभार दिया जाएगा, यह शपथ ग्रहण के बाद बताया जाएगा।
उन्होंने कहा मंत्रिमंडल की सूची में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा गया है। हमने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। उनसे मिलने के बाद ही शपथ ग्रहण की तिथि तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में सभी जाति-धर्म और क्षेत्र को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 23 दिसंबर 2018