भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश पुलिस को निर्देश दिए हैं, कि मध्य प्रदेश में जुआ सट्टे और नशीले पदार्थ की बिक्री को वह किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुख्य मंत्री कमलनाथ के इस निर्देश के बाद राजधानी भोपाल की पुलिस सक्रिय हो गई है।
भोपाल पुलिस ने 12 सटोरियों को चिन्हित किया है। इनमें से कुछ सटोरिए अपने आप को पूर्व मंत्री विश्वास सारंग का निकटतम बता कर पुलिस को धमकाने का काम कर रहे थे। इसके बाद भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार 12 सटोरियों की संपत्तियों की जानकारी जुटाने का काम शुरू कर दिया है।
जो सटोरिए और अवैध काम करने वाले संपत्ति के स्त्रोत को नहीं बता पाएंगे। उनकी संपत्ति जप्त कर ली जाएगी। यह अभियान पूरे प्रदेश भर में नए साल से शुरू हो इसके लिए बाकायदा योजना बनाई जा रही है।
एसजे/गोविन्द/23दिसम्बर