डेढ़ करोड़ और 29 लैपटॉप जप्त
मुंबई । मुंबई पुलिस ने महालक्ष्मी रेसकोर्स में घोड़ों की रेस पर अवैध सट्टा लगाकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रेसकोर्स के 21 स्टाल पर छापा डाला। यहां 18 बुकिंयों को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ करोड रुपए नगद लैपटॉप और मोबाइल फोन जप्त किए हैं।
मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि महालक्ष्मी रेसकोर्स पर अवैध तरीके से घोड़े की दौड़ पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस छापेमारी के बाद मुंबई रेस कोर्स ने बुकी के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। अवैध रूप से चलाए जा रहे सट्टे के कारोबार के कारण मुंबई रेस कोर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था।
एसजे/गोविन्द/23दिसम्बर