गया, 24 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के परैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार शक्तिशाली केन बमों के अलावा डेटोनेर और वायर बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मिर्जाचक गांव के बाजार में एक ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों ने काले रंग के बड़े प्लास्टिक में कुछ रखा हुआ देखा और इसकी सूचना उन्होंने ईंट-भट्ठा मालिक को दी । पुलिस के अनुसार भट्ठा मालिक ने तत्काल परैया थाना को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर थैले से चार केन बमों के अलावा दो डेटोनेटर और वायर बरामद किया। बरामद बमों को देर रात होने के कारण निष्क्रिय नहीं किया जा सका ।
सूत्रों ने बताया कि बरामद बमों को सुरक्षात्मक तरीके से रखा गया था और इसकी जानकारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) को दी गयी। सीआरपीएफ और एसएसबी के बम निरोधक दस्ते ने आज सुबह केन बमों को निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से केन बमों को छुपा कर रखा गया था जिसे समय रहते विफल कर दिया।
सं.उमेश.सूरज
वार्ता