विदेशी उड़ानों को मंजूरी देने तीन मंत्रियों की अंतर मंत्रालय समिति

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने कैबिनेट स्तर के तीन मंत्रियों की एक अंतर मंत्रालय समिति गठित की है। यह समिति अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए बनाई गई है। इस समिति का निर्णय अंतिम होगा।
विमानन नियम 1937 के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय परिचालन के लिए परमिट देने का अधिकार प्राधिकरण विमानन नियामक को है। सरकार के अधिकारी इस निर्णय से बचना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को परमिट देने के पूर्व, मंत्री मंडल स्तर पर निर्णय लेने की आवश्यकता जताई थी।
अंतर्राष्ट्रीय विमानन कंपनियों को परमिट जारी किए जाने के बाद भारतीय विमानन कंपनियों पर भी प्रभाव पड़ सकता था। इसको देखते हुए अब अंतर मंत्रालय समिति अंतरराष्ट्रीय परमिट मंजूरी के लिए गठित की गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद इस समिति के सदस्य होंगे। नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने भी समिति गठित किए जाने की पुष्टि की है।
एसजे/गोविन्द/24दिसम्बर