भोपाल । मध्यप्रदेश में यूरिया की कमी को देखते हुए मुख्य मंत्री कमलनाथ ने भोपाल के सभी अधिकारियों और दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पिछले 2 दिनों में काफी प्रयास किए।
मुख्यमंत्री के प्रयास से 24- 25 एवं 26 दिसंबर को लगभग 45000 टन यूरिया मध्य प्रदेश पहुंच रहा है। जिसके कारण यूरिया की कमी से जो ब्लैक में यूरिया बिकना शुरू हुआ था। उससे अब निजात मिल जाएगी। इसके अलावा यूरिया की सप्लाई लगातार बनी रहे। इसके लिए मुख्य मंत्री कमलनाथ, केंद्रीय मंत्रियों से लगातार चर्चा कर यूरिया की सप्लाई सुनिश्चित की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को मंडीदीप, हरदा, झुकेही, 25 दिसंबर को इटारसी, छिंदवाड़ा, बनापुरा, जबलपुर, मंडीदीप, बुरहानपुर, 26 दिसंबर को इटारसी, पिपरिया और रतलाम में रेलवे के रेक पहुंचेंगे। इनमें 3 दिनों के अंदर 45000 टन यूरिया मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों के लिए उपलब्ध होगा।
चुनाव चलते रुकी यूरिया की सप्लाई
यूरिया संकट पर भाजपा ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं। इस पर कमलनाथ ने भी भाजपा पर तीखा वार करते हुए कहा कि हम आरोप प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करना चाहते हैं। यदि भाजपा संकट का दोषी कांग्रेस को बताएगी, तो हमें भाजपा की कलई खोलने के लिए सच्चाई बतानी होगी।
एसजे/गोविन्द/24दिसम्बर