यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे राजभर

दादरी । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उद्योगपति किसान की फसल से मोटा मुनाफा वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए, ताकि आम आदमी पर आर्थिक बोझ कम किया जा सके।
धूममानिकपुर गांव के शिव मंदिर पर सर्व समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि बिहार में 16 सीटों पर प्रत्याशियों को खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा सर्वे करा कर आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए। हर जाति के बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था देश में लागू की जानी चाहिए। 72 वर्ष की आजादी के बाद अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों को निशुल्क पढ़ाकर डाक्टर, इंजीनियर और कलेक्टर बनाया जा रहा है। इसी तरह सामान्य और पिछड़ों को भी सहूलियत दी जानी चाहिए।
भारतीय उपभोक्ता बाजार में चीन को लाइसेंस देने से भारतीय बाजार में बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार में सहयोगी और मंत्री हैं। वह राज्य सरकार की खामियों की ओर भी इशारा करते हैं। उन्होंने कहा जो सही होता है, वहीं बोलते हैं। अगर बुरा लगता है तो भाजपा मंत्रिमंडल से निकाल दें।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 24 दिसंबर 2018