मेलबोर्न, 24 दिसंबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलिया में अपनी बेहतरीन फार्म में खेल रहे हैं और 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे मेलबोर्न टेस्ट में वह पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के एक महत्वपूर्ण रिकार्ड को पीछे छोड़ने से चंद कदम दूर रह गये हैं।
30 वर्षीय विराट ने पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये दूसरे टेस्ट में मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद 25वां टेस्ट शतक बनाया था। इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के आस्ट्रेलियाई जमीन पर अपने छह शतकों के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली थी।
विराट अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी एक और कीर्तिमान कायम करने के करीब हैं और इससे वह केवल 82 रन दूर हैं। दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ तीसरे टेस्ट में यदि 82 रन बना लेते हैं तो वह पूर्व बल्लेबाज़ द्रविड़ के एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी ज़मीन पर सर्वाधिक 1137 रन बनाने के रिकार्ड को तोड़ देंगे।
द्रविड़ ने वर्ष 2002 में यह रिकार्ड कायम किया था और इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज मोहिंदर अमरनाथ के रिकार्ड को तोड़ा था। अमरनाथ ने वर्ष 1983 में एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी जमीन पर 1065 रन के साथ यह रिकार्ड कायम किया था।