नवनीत के ‘युवा’ ब्रैंड द्वारा स्वच्छ भारत सर्वेक्षण २०१९ पर आधारित लांग बुक का प्रकाशन

मुंबई,   नवनीत एज्युकेशन लिमिटेड के ‘युवा’ ब्रैंड द्वारा ‘स्वच्छ भारत सर्वेक्षण’ में घोषित अवार्ड की स्मृति में लांग बुक के विशेष संस्करण की श्रृंखला की घोषणा की गई। ‘स्वच्छ भारत सर्वेक्षण’ का अभिनंदन करनेवाली इस लांग बुक श्रृंखला का प्रकाशन उप-ब्रैंड ‘युवा-प्रो’ के अंतर्गत किया गया है।

नवनीत एज्युकेशन लिमिटेड द्वारा इस शानदार श्रृंखला का डिजाइन तैयार किया गया है। इस श्रृंखला में भारत के पाँच सबसे स्वच्छ क्षेत्रों को इंदौर, अहमदाबाद, भोपाल, उज्जैन और छत्तीसगढ़ दो रंगों की मोहक ‍डिजाइन एवं आकर्षक फॉइल प्रिंटिंग से दर्शाया जाएगा।

‘स्वच्छ भारत सर्वेक्षण २०१९’ यह ४२३७ शहरों और ६.५ लाख सर्वेक्षण स्थानों की जाँच करनेवाला दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य लोगों को एक साथ लाना है, ताकि वे अपने इलाके, शहर, ‍जिले, राज्य और अंतत: देश को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर जगह बना सकें।

 नवनीत एज्युकेशन ‍लिमिटेड के स्टेशनरी विभाग के संचालक  शैलेन्द्र गाला ने कहा

‘‘युवा को गर्व है कि वह इस प्रकल्प के विषय में जागरुकता और गौरव की भावना निर्मित करने में सहायता कर रहा है।