प्रभावित स्कूलों को पुनः स्थापित करेगा
भुवनेष्वर : आज एचडीएफसी बैंक ने घोषणा की कि यह ओडिषा में साईक्लोन फानी से प्रभावित 20 सरकारी स्कूलों की मरम्मत करके उन्हें पुनः स्थापित करेगा। इस अभियान का उद्देष्य साईक्लोन से प्रभावित जिलों, खुर्दा, पुरी और कटक में प्रभावित हुए स्कूली बच्चों का स्कूली जीवन पुनः सामान्य स्थिति में लाना है।
राज्य सरकार के परामर्ष से 20 स्कूल चुने जाएंगे और बैंक के स्थानीय एनजीओ पार्टनर कार्य का क्रियान्वयन कर ऑन-ग्राउंड सहयोग प्रदान करेंगे।मानवीय दृश्टिकोण के तहत बैंक ओडिषा के मुख्यमंत्री राहत फंड में 10 करोड़ रु. का अनुदान भी दे रहा है।एचडीएफसी बैंक का रुपरिवर्तन प्रोग्राम इसके सभी सामाजिक अभियानों के लिए अम्ब्रेला ब्रांड है। यह समाज के दीर्घकालिक सतत परिवर्तन में योगदान देने का बैंक का माध्यम है।
एचडीएफसी बैंक बैंकिंग सेवाओं को सामान्य करने के लिए निरंतर काम कर रहा है।
ग्राहकों को मुष्किल में मदद करने के लिए बैंक ने क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, ऑटो लोन, टू-व्हीलर लोन, एग्री लोन, बिज़नेस बैंकिंग वर्किंग कैपिटल और कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन पर मई माह में लेट पेमेंट पर लगने वाली पैनल्टी हटा दी है। इन लोन का भुगतान करने वाले चेक के बाउंस होने पर लगने वाला षुल्क तथा क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले लेट पेमेंट चार्ज भी हटा दिए गए हैं।