नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया है। ऋषभ ने आईपीएल के इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 37.53 की औसत से 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाये हैं। लक्ष्मण ने कहा कि ऋषभ आने वाले समय में और बेहतर होंगे। हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में उन्होंने गजब की पारी खेलकर अपनी क्षमताएं दिखायी हैं। तेज गेंदबाज बासिल थंपी के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद अच्छा था। उसने आसानी से चौके-छक्के लगाए। इसको भुलाया नहीं जा सकता। वहीं इससे पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ऋषभ को एक शानदार खिलाड़ी बताते हुए कहा था कि उसे विश्व कप के लिए भी जगह मिलनी चाहिये थी।
गिरजा/13मई