सीएम ने झामुमो को संताल से बेदखल करने की अपील की

साहेबगंज,।संताल परगना में चौथे और अंतिम चरण में 19मई को चुनाव होना है। इस इलाके को झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है और इस बार भारतीय जनता पार्टी ने संताल की दो बची सीटों राजमहल और दुमका पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुद चुनाव चुनाव प्रचार अभियान का जिम्मा संभाला लिया है।
इसी क्रम में आज साहेबगंज जिले में रघुवर दास ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव रणनीति के साथ ही आगामी 15 मई को प्रधानमंत्री के देवघर दौरे को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के गढ़ बरहेट में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले रघुवर दास ने जिले के मिर्जाचौकी के ग्लैक्सी मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से झामुमो को संताल से बेदखल करने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ छलने का काम किया है, 40वर्षां में संताल ने गुरुजी को काफी सम्मान दियाख् लेकिन इस दौरान सोरेन परिवार की संपत्ति करोड़ों में हो गयी और संताल के आदिवासी अब तक गरीब बने हुए है। इस मौके पर राजमहल से भारती जनता पार्टी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू भी उपस्थित थे।
सिन्हा/2.10/13मई19