भिंड ।शांति का संदेश का देने वाले भगवान बुद्ध की २१२७ वीं जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी १८ मई को श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। चंदनपुरा में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए बुद्ध मुस्कराए संघ द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में कलाकारों, किताबों व भोजन दान करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार जाटव ने बताया १८ मई को सुबह ९ बजे बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके बाद चार बजे विभिन्न गतिविधियां चलेंगी। ४ बजे पायस (खीर) का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बौद्ध भिक्षुगण, साधु- संत के अलावा बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, समाज सुधारकों, गायक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में कलाकारों के साथ ही किताबों व भोजन का दान करने वालों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
राजेश शर्मा / १४ मई २०१९