जैदपुर मसौली बाराबंकी । रमजान का महीना रहमतो व बरकतों का महीना है इस माह रोजा रखकर इफ्तार कराने का सवाब अलग है। इस माह मे अल्लाह ने अपने बन्दो को कुराने मजीद का तोहफा दिया है। जिसे पढ़कर लोग अल्लाह के बताये रास्ते पर चलते का शरफ हासिल किया है उक्त बाते मोहल्ला चिकना महल में हुसैन अली खान के आवास पर इफ्तार पार्टी के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद ने कहा इस माह मे रोजा रखने के साथ-साथ जकात फिरता आदि देना भी बहुत जरूरी है। इस माह मे एक नेकी का सवाब सत्तर गुना मिलता है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद, शहाबुद्दीन सिददीकी, जावेद, हाजी गुड्डू, खालिद कुरैशी, तैयब हुसैन अली, इश्तियाक सिददीकी सहित सैकड़ो की संख्या मे रोजेदार मौजूद थे। अन्त मे आयोजक हुसैन अली खान ने आये हुये सभी रोजेदारों का शुक्रिया अदा कर रूखसत किया।
/मोहने/ 13 मई 2019