रांची।राजधानी रांची के दलादिली चौक, रिंग रोड में नाग देवता मंदिर की स्थापना को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें आसपास के क्षेत्र में रहने वाली हजारों की संख्या में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
नाग देवता मंदिर स्थापना को लेकर आयोजित तीन दिवसीय भक्ति अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा के माध्यम से पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया, इस दौरान कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत का भी आयोजन किया गया। सुबह में जलयात्रा, मंडप प्रवेश, वेदी निर्माण के बाद सुंदरपाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ओमजी शर्मा एंड पार्टी द्वारा भक्ति संगीत से सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
नाग देवता मंदिर ट्रस्ट के सचिव सुरेश मुंडा, सदस्य भीम प्रभाकर ने बताया कि अनुष्ठान के दूसरे दिन 14 मई को मंडप और देवी पूजन, वेदी पूजन, यज्ञाहुति, नगर भ्रमण, जलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, धृताधिवास, औसाध्याधिवास, फूलाधिवास, शैय्याधिवास, आरती का आयोजन होगा और शाम में जागरण एवं झांकी निकाली जाएगी। बुधवार 15 मई को मंडपस्थ देवों का पूजन, यज्ञाहुति, प्राण प्रतिष्ठा और यज्ञ की पूर्णाहुति तथा भंडरा का आयोजन किया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण शकुंतला देवी और विश्वनाथ भगत द्वारा संपन्न कराया गया है। इस मौके पर सुभाष मुंडा ,ललित कुमार सिंह, दीपक कुमार ,भोला जी ,संधु ,मधुसूदन अग्रवाल ,पूर्व पार्षद ननकू तिर्की और बिन्दुल वर्मा समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
सिन्हा/2.10/13मई19