साध्वी प्रज्ञा सिंह 15 एवं 16 मई को करेगी शाजापुर देवास लोकसभा क्षेत्र में प्रचार

  • शाजापुर । भाजपा की नेता एवं भोपाल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह शाजापुर देवास लोकसभा क्षेत्र में पार्टी एवं प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के लिए प्रचार करेंगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं लोकसभा सह प्रभारी उमेश टेलर ने बताया कि साध्वी प्रज्ञा सिंह 15 एवं 16 मई को शाजापुर देवास लोकसभा क्षेत्र के आष्टा,शाजापुर एवं आगर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 15 मई बुधवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक आष्टा में रोड शो एवं आम सभा आयोजित होगी। इसी दिन बुधवार को शाजापुर में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित सेक्टर सम्मेलन में साध्वी प्रज्ञा सिंह भाग लेंगी। इसके पश्चात नगर के प्रमुख मार्गो से जनसंपर्क वाहन रैली निकाली जाएगी एवं प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जावेगी। इसके पश्चात 16 मई गुरुवार को आगर विधानसभा क्षेत्र केआगर नगर में रोड शो एवं आम सभा आयोजित की जावेगी। पार्टी पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं,आमजन को उपस्थित रहकर कार्यक्रमो को सफल बनाने की अपील की है।
    ईएमएस/मोहने/ 13 मई 2019