ग्वालियरr । प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इसके लिए मां नन्नीदेवी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कक्षा ५वीं से १२वीं तक के विद्याथिNयों के लिए टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें किसी भी शासकीय और अशासकीय स्कूल के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए पंजीयन संस्था के तानसेन नगर स्थित कार्यालय में शुरू हो चुके हैं। संस्था के पदाधिकारी राजेश वंशकार ने बताया कि टेस्ट में विद्याथिNयों से उनके विषय संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें ६० प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्याथिNयों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसमें कक्षा ५वीं से १०वीं तक के विद्याथिNयों के लिए १० हजार रुपए और कक्षा ११वीं से १२वीं तक के विद्याथिNयों को २० हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
राजेश शर्मा / १४ मई २०१९