शाम को हुई हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना

ग्वालियर । भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगो को दो दिन से कुछ राहत है। आसमान मे छाए बादलों से शरीर झुलासने वाली धूप से राहत है वहीं सोमवार को शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश से जहां गर्मी के तेवर ढीले हो गए वहीं तापमान मेंंं गिरावट आने से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम ऐसा ही रहने के आसार है बाद मे गर्मी फिर बढेगी। सोमवार की शाम बारिश होने के बाद शहर के पार्काे में लोगों की भीड नजर आई वहीं छतों पर लोग ठडी हवा का आनंद लेते नजर आए।
राजेश शर्मा / १३ मई २०१९