ग्वालियर । वरिठ नागरिक सेवा संस्थान, ग्वालियर द्वारा कल मंगलवार १४ मई को प्रातः ९ से ११ बजे तक बीएच १०५, दीनदयाल नगर में बुजुर्गों के लिए निःषुल्क डायबिटीज व ब्लडप्रेषर जांच षिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें वरिश्ठ चिकित्सक डॉ. अरविन्द मित्तल द्वारा बुजुर्गों का जांच-परीक्षण कर उपयोगी परामर्ष देकर उपचार किया जाएगा। इसी क्रम में कल मंगलवार १४ मई को ही महाराणा प्रताप नगर, गोला का मंदिर पर डॉ. महेष श्रीवास्तव के क्लिीनिक पर प्रातः ९ से ११ बजे तक निःषुल्क जनरल मेडिकल कैंप लगाया जायेगा जिसमें बुजुर्गों की सभी तरह की बीमारियों का जांच परीक्षण कर परामर्ष दिया जायेगा।
राजेश शर्मा / १३ मई २०१९