ग्वालियर । कॉन्फेडरेषन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं जीवाजी विष्वविद्यालय के पदाधिकारियों की बैठक आज कुलपति कक्ष में विष्वविद्यालय की कुलपति डॉ. संगीता षुक्ला एवं कैट के प्रदेष अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में कैट के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेष के सभी विष्वविद्यालयों में कैट के द्वारा स्टार्टअप समिट प्रारंभ की जा रही है, इसकी षुरुआत जीवाजी विष्वविद्यालय ग्वालियर में जून माह से होगी। स्टार्टअप समिट के षुभारंभ समारोह में कैट के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी भरतिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कैट के प्रदेष अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बैठक में बताया कि स्टार्टअप समिट का उद्देष्य जीवाजी विष्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं ग्वालियर के व्यापारिक परिवारों के बच्चों को अपने आइडिया के अनुसार बिजनेस उपलब्ध कराना है। इस प्रक्रिया के तीन चरण होंगे। ऐसे उत्साही युवाओं से सर्वप्रथम आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। आवेदन प्राप्त होने के पष्चात उनका परीक्षण होगा और बिजनेस मॉडल के जो आइडियाज हैं, श्रेश्ठता एवं व्यावहारिकता के आधार पर एक कमेटी इनमें से चयन करेगी। इसके उपरांत स्टार्टअप समिट का आयोजन होगा। इस समिट में ग्वालियर के इन्वेस्टर्स भी षामिल हो सकते हैं जो इन स्टार्टअप बच्चों को बिजनेस मॉडल के अपने आइडियाज को क्रियान्वित करने के लिए फंडिंग कर सकते हैं। इनके अलावा बैंकर्स एवं अन्य वित्तीय संस्थाएं भी स्टार्टअप समिट में सहयोगी रहेंगी।
इस स्टार्टअप समिट में ग्वालियर के दो ऐसे युवाओं को आमंत्रित किया जाएगा। जिन्होंने स्टार्टअप के माध्यम से अपना व्यापार खड़ा किया है एवं देषभर के व्यापार जगत में अपना स्थान व पहचान बनाई है। ऐसी सक्सेज स्टोरी वाले युवा स्टार्टअप समिट में भाग ले रहे अन्य प्रतिभागी युवाओं के लिए आदर्ष बनेंगे एवं अपनी सफलता की कहानी को सभी के साथ साझा करेंगे। यह आयोजन जीवाजी विष्वविद्यालय परिसर में ही आयोजित होगा। कैट की ग्वालियर टीम द्वारा इसका पूरा प्रजेंटेषन बनाया गया है।
बैठक में कुलपति डॉ. संगीता षुक्ला ने कैट के इन प्रयासों की सराहना की एवं विष्वविद्यालय की ओर से पूर्ण सहयोग के प्रति आष्वस्त किया। बैठक में जीवाजी विष्वविद्यालय के कुलसचिव आई.के. मंसूरी, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष योगेष उपाध्याय, डी.डी. अग्रवाल, एस.के. गुप्ता, रेनू जैन, डॉ. जी.के.वी. प्रसाद, आर.के. गौतम, कैट की ग्वालियर इकाई के अध्यक्ष रवि गुप्ता, सचिव जे.सी गोयल, मनोज चैरसिया, कविता जैन, कौषल साहू, अभिशेक अग्रवाल, के.के. तिवारी उपस्थित थे।