कलबुर्गी, 14 मई (वार्ता) कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने 23 मई के बाद भाजपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की किसी भी संभावना को खारिज किया है।
श्री येदियुरप्पा ने मंगलवार को यहां एक प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी के सी वेणुगोपाल के दावे को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा का एक भी विधायक कांग्रेस अथवा अन्य किसी दल में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा, “ मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से नाखुश 20 से अधिक कांग्रेसी विधायक 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अपनी पार्टी में बने नहीं रहेंगे। वे भाजपा में आना चाहते हैं। ”
उन्होंने दावा किया कि चिंचोली और कुंडागोल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की जीत होगी।