छपरा 14 मई (वार्ता) बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन-टेकनिवास स्टेशन के बीच मगाईडीह गांव के निकट आज ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी।
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी कृष्णा प्रसाद का पुत्र रोहित प्रसाद (17) मगाईडीह गांव के निकट ट्रेन से उतर रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये छपरा सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।