कार के मोटरसायकल से टकरा जाने से मामा-भांजे की मौत

छिंदवाड़ा,14 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाडा के अमरवाडा थाना क्षेत्र में एक कार के मोटरसायकल से टकरा जाने से मोटरसायकल सवार मामा-भांजे की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर सुरलाखापा के पास कल रात एक कार सामने से आ रही मोटरसायकल से टकरा गई। इस हादसे में मोटरसायकल सवार बिछुआ गांव के निवासी किलशराम परतेती (19) और उनके भांजे सदस लाल भलावी (20) की मौत हो गई। दोनों मोटरसायकल से शादी का निमंत्रण देने कालापाठा गांव जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घायल कार चालक को अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।