नयी दिल्ली, 14 मई (वार्ता) दिल्ली पुलिस की स्पेशल की टीम ने जैश-ए-मोहम्मद के एक वांछित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आतंकवादी की पहचान अब्दुल मजीद बाबा के रूप में हुई है। स्पेशल सेल की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से उसे शनिवार की शाम को श्रीनगर के पुराने इलाके से गिरफ्तार किया। वह सोपोर जिले के मगरीपोरा का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
उन्होंने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक मामले में उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर रखा था।
बाबा वर्ष 2007 में दिल्ली में हुए शूटआउट में शामिल था, जब दो कश्मीरी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था। उस समय बाबा फरार हो गया था। सूत्रों के अनुसार बाबा को अदालत में पेश करने के बाद दिल्ली लाया जायेगा।