गुजरात समेत देशभर में भाजपा सरकार का बहिष्कार करेंगे : जिग्नेश मेवाणी

अहमदाबाद | उत्तरी गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने राज्य में हाल की दलित उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर कड़े प्रहार किए और कहा कि गुजरात में दलितों का बहिष्कार करने वाली दलित विरोधी भाजपा सरकार का अब गुजरात ही नहीं बल्कि देशभर में सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा| इसके अंतर्गत आगामी 18 मई को अहमदाबाद जिले की साणंद तहसील के नानी देवकी और 22 मई की मेहसाणा जिले की कड़ी तहसील के लोर गांव में विशाल दलित सम्मेलन किया जाएगा|
उत्तरी गुजरात के खंभीसर, सीतवाडा, लोर, बोरिया और गाजीपुर में दलितों की बाराद रोकने की घटनाओं को लेकर जिग्नेश मेवाणी ने आज पत्रकार परिषद की, जिसमें भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया| उन्होंने कहा कि पिछले एकसप्ताह में दलितों को बारात निकालने से रोकने की पांच से छह घटनाएं सामने आने के बावजूद भाजपा सरकार ने दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की| इतनी गंभीर घटनाओं के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के दलित विधायक या नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकला| मुख्यमंत्री ने तो गुजरात की जनता से दलितों पर अत्याचार नहीं करने की अपील तक नहीं की और न ही पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताई| जिग्नेश मेवाणी ने खंभीसर मामले में दलितों को गालियां देने और दुर्व्यवहार करनेवाली अरवल्ली की डीवायएसपी फाल्गुनी पटेल को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड करने और उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग की| मेवाणी ने दलित उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने और गुजरातभर में चक्काजाम करने की चेतावनी दी|
दलित नेता मेवाणी ने कहा कि पीएम मोदी अलवर गैंगरेप को लेकर बयानबाजी करते हैं, लेकिन उनके अपने गुजरात में दलितों पर किए जा रहे अत्याचार पर खामोश हो जाते हैं| मेवाणी ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात की मौजूदा घटनाओं को लेकर हमारे साथ धरना देते हैं तो हम उनके साथ राजस्थान के अलवर गैंगरेप मामले में राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध में पीएम मोदी का साथ देंगे| उन्होंने कहा कि मोदी केवल बड़ी बड़ी बातें करते हैं, उन्हें गुजरात के दलितों की कोई चिंता नहीं है|
सतीश/14 मई