अशासकीय संस्थाओं की बैठक आयोजित

मण्डला । श्रीमान कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 13.05.2019 जिले के समस्त प्राचार्य महाविद्यालयीन, आई.टी.आई., डाइट मंडला, बी.टी.आई. सिझौरा, अषासकीय संस्थाओं की बैठक कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित की गई, श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा संस्थावार डच्ज्।।ñ के तहत पात्र अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता प्रदान किये जाने हेतु विद्यार्थियों के षत्-प्रतिषत ऑनलाइन आवेदन कराने हेतु निर्देषित किया गया है। साथ हीयह भी निर्देषित किया गया है कोई भी पात्र अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति का छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता से वंचित नहीं रहे।