भारत के पहले फिनटैक महाग्राम ने एंड्रोइड पीओएस पर लॉन्च किया ‘ब्रांचलैस बैंकिंग’

अपनी योजना के मुताबिक महाग्राम, ई-ग्राम केन्द्र के रीटेल नेटवर्क में माइक्रो एटीएम का लॉन्च कर रहा है। इस माइक्रो एटीएम के ज़रिए देश के किसी भी हिस्से के उपभोक्ता अपने नज़दीकी ई-ग्राम केन्द्र या महाग्राम आउटलेट पर जाकर अपने खाते से नकद राशि निकाल सकेंगे। ये माइक्रो-एटीएम एंड्रोइड पीओएस पर आधारित हैं और आधार, पैन कार्ड, यूटिलिटी बिल सहित सभी वैल्यू-एडेड सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। ये मोबाइल भुगतान प्रक्रिया को आसान एवं सुगम बनाएंगे। उपभोक्ता इन्वेंटरी, भुगतान, रिपोर्ट, विश्लेषण, कस्टमेर एंगेजमेन्ट आदि का प्रबंधन करते हुए आसानी से लेनदेन कर सकेंगे।

एंड्रोइड पीओएस के साथ मर्चेन्ट/ कारोबारी इस डिवाइस का इस्तेमाल स्मार्टफोन की तरह कर सकते हैं और इस पर बैंकिंग, फाइनेन्स, ई-गवर्नेन्स ऐप आदि का लाभ उठा सकते हैं।

बैंक राष्ट्रव्यापी यूआईडी (आधार) कवरेज का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं, जिसके द्वारा ग्रामीण लोग आधार इनेबल्ड माइक्रो एटीएम की सेवाओं तथा वित्तीय समावेशन समाधानों का लाभ उठा सकेंगे। एंड्रोइड पीओएस डिवाइस के माध्यम से कारोबारी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वॉलेट, ऑनलाईन भुगतान, यूपीआई, भारत क्यूआर से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं तथा ईएमआई के विकल्प भी पेश कर सकते हैं। एंड्रोइड पीओएस कई तरह की सेवाएं उपलब्ध कराएगा जैसे नकद निकासी, नकद जमा, शेष राशि के बारे में जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, लोन का पुनः भुगतान, ऋण संवितरण, घरेलू प्रेषण सेवाएं, उपभोक्ता पंजीकरण, ई-गवर्नेन्स, खाता खोलना, पैन कार्ड और उपभोक्ता का ई-केवायसी।

इस मौके पर महाग्राम के सीईओ राम पथाड़े ने कहा, ‘‘यह न केवल महाग्राम के लिए बल्कि देश भर के लिए महत्वपूर्ण पहल है। यह हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इण्डिया दृष्टिकोण के अनुरूप भी है। जो देश के हर व्यक्ति तक आधुनिक तकनीक के फायदे पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘‘मोबाइल डिवाईसेज़, हाई-स्पीड डेटा एवं ऑनलाईन ई-कॉमर्स के कारण उपभोक्ताओं की उम्मीदें भी बढ़ी हैं। आज के उपभोक्ता जब चाहे, जहां चाहे, सुविधाजनक, सुरक्षित, रियल टाईम भुगतान एव बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, इसलिए वे एंड्रोइड को पसंद कर रहे हैं।’

इस डिवाइस के ज़रिए कहीं भी, कभी भी भुगतान संभव है। भुगतान सेवाओं अलावा कारोबारी एंड्रोइड पीओएस के ज़रिए बिल एवं इनवॉइसस जनरेट कर सकते हैं, रोज़ना/ साप्ताहिक/ मासिक आधार पर अपने लेनदेनों को ट्रैक कर सकते हैं।

कारोबारी अपने उपभोक्ताओं के डेटाबेस, इन्वेंटरी को मॉनिटरर कर सकते हैं, प्रिंट की गई रसीद भेज सकते हैं तथा जीपीएस फंक्शनेलिटी के माध्यम से डिवाइस ट्रैक कर सकते हैं।

एंड्रोइड पीओएस भारतीय कारोबारियों के लिए डिजिटल भुगतन को आसान और अनुकूलित बनाएगा तथा लाखों स्थानीय कारोबारियों एवं उपभोक्ताओं को डिजिटल समावेशन के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

महाग्राम के बारे में

महाग्राम मुंबई आधारित ‘फिनटेक’स्टार्टअप है। यह एक तकनीक उन्मुख कंपनी है जो भुगतान के वैकल्पिक तकनीकों पर ध्यान केन्द्रित करती है। बैंकों और वित्तीय संस्थनों के साथ साझेदारी के द्वारा यह लाखों भारतीयों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है जो आज भी मूल बैकिंग सेवाओं से वंचित हैं तथा सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। देश की तकरीबन 70 फीसदी आबादी ग्रामीण है। ऐसे में महाग्राम ग्रामीण इलाकों पर विशेष रूप से ध्यान देती है। महाग्राम आधार एवं डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म की मदद से इन क्षेत्रों की बैंकिंग संबंधी ज़रूरतों को पूरा करती है।

इंटरनेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को रीटेल एवं वित्तीय सेवाओं के लाभ पहुंचाना इसका उद्देश्य है। वे सरकार एवं इसकी स्थानीय सरकारी संस्थाओं को ऑटोमेटेड एवं कम्प्यूटरीकृत सेर्टिफिकेट, ई-गवर्नेन्स पैन कार्ड तथा कर संग्रहण सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। हर भारतीय को डिजिटल भुगतान की सेवाएं उपलब्ध कराना इनका उद्देश्य है।

इस पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से ग्रामीण एवं अर्द्ध ग्रामीण भारत के लोग डिजिटल भुगतान सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। महाग्राम उन लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचाना चाहता है जिनके पास आज भी इंटरनेट सेवाएं नहीं है या जो आज भी पुराने फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। महाग्राम की यह पहल डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देकर डिजिटल भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।