मुंबई, 15 मई (वार्ता) भारतीय टीम में आगामी विश्व कप से पहले नंबर चार पर बल्लेबाजी को लेकर कशमकश के बीच बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लोकेश राहुल सबसे योग्य बल्लेबाज हैं।
गंभीर ने कहा, “नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा यह टीम प्रबंधन तय करेगा। यह बेहद महत्वपूर्ण होगा कि कौन सा बल्लेबाज नंबर चार पर बल्लेबाजी करेगा। मेरी राय में राहुल इस पोजीशन के लिए सबसे योग्य खिलाड़ी हैं। वह अन्य विकल्पों की तुलना में बेहतर हैं।”
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “राहुल ने आईपीएल-12 में शानदार प्रदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि वह इस प्रदर्शन को विश्व कप में भी जारी रखेंगे।” राहुल ने आईपीएल के 12वें सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 593 बनाये और सर्वाधिक रन बनाने में वह दूसरे नंबर पर रहे।
2011 विश्व कप फाइनल में अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर ने इस दौरान भारतीय गेंदबाजी इकाई की प्रशंसा करते हुए कहा, “भारत ने जितने भी विश्व कप अभी तक खेले है उनमें मौजूदा भारतीय गेंदबाजी इकाई सबसे ज्यादा प्रभावशाली है।”
उन्होंने हालांकि पांचवे गेंदबाज पर चिंता जताई और कहा कि इंग्लैंड की पिच पाटा है और ऐसे में यह दिलचस्प होगी कि हार्दिक पांड्या और केदार जाधव किस तरह से गेंदबाजी करते हैं। गौरतलब है कि विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने जा रहा है।
गंभीर ने विश्व कप विजेता के रूप में हालांकि भारत का पक्ष लिया लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताया।