जिले के 14 विद्यार्थी मेरिट में, 10वीं के 9 और 12वीं के 5 विद्यार्थियों ने किया जिले को गौरवान्वित

शाजापुर । माशिमं द्वारा 10वीं और 12वीं के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए हैं। कई विद्यार्थी खुश हुए तो कई दुखी भी हुए। जिले के 14 टॉपर विद्यार्थियों ने जिले के साथ अपने शहर और स्कूल के अलावा माता-पिता व गुरुजन का मान बढ़ाया है। इन विद्यार्थियों ने शहर और स्कूल के अलावा माता-पिता व गुरुजन का मान बढ़ाया है। सफल रहे विद्यार्थियों में जोश, उत्साह और खुशियों का माहौल है। हर तरफ बधाई दी जा रही है, और मिठाई बांटी जा रही है।
कक्षा 10वीं के टापर रहे विद्यार्थियों में रामेश्वर राठौर पिता हरिनारायण, सहारा पब्लिक उमावि कालापीपल, शाजापुर प्रथम अंक 495, स्थान चौथा, हर्ष परमार पिता नारायणसिंह परमार, सेंट अलफोंसा हाईस्कूल अकोदिया, शाजापुर प्रथम 494, स्थान पांचवां, योगेन्द्र राजपूत पिता हेमसिंह राजपूत, सहारा पब्लिक उ.मा.वि., कालापीपल, शाजापुर प्रथम अंक 492, स्थान सातवां, आशीष परमार पिता विक्रमसिंह परमार, टैगोर कॉन्वेंट उ.मा.वि., पानखेड़ी, कालापीपल, शाजापुर प्रथम अंक 491, स्थान आठवां, चंचल राजपूत पिता गजेंद्रंिसंह, श्री गंगाज्ञान हाईस्कूल मेन मार्केट, मोमन बड़ौदिया, शाजापुर प्रथम अंक 490, स्थान नवां, धीरजसिंह मेवाड़ा पिता चंदनसिंह मेवाड़ा, सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि, कालापीपल, शाजापुर प्रथम अंक 490, स्थान नवां, कु. प्रीति पाटीदार पिता रामगोपाल पाटीदार, सहारा पब्लिक उ.मा.वि., कालापीपल, शाजापुर प्रथम अंक 490, स्थान नवां, प्रदीप अहिरवार पिता राधेश्याम, सहारा पब्लिक उमावि, कालापीपल, शाजापुर प्रथम अंक 490, स्थान नवां, हेमंत परमार पिता विक्रमसिंह परमार, रेडरोज हाईस्कूल शुजालपुर मंडी, शाजापुर प्रथम अंक 489, स्थान दसवां शामिल हैं। वहीं कक्षा १२वीं के की मैरिट लिस्ट में कला समूह में कु. आयुषी शर्मा पिता बैनीप्रसाद शर्मा, सरस्वती वी.एम., उमावि कालापीपल, शाजापुर प्रथम अंक 469, स्थान पांचवां, विज्ञान-गणित समूह में कु. नेहा अहिरवार पिता गोपाल अहिरवार, रेडरोज हाईस्कूल शुजालपुर मंडी, शाजापुर प्रथम अंक 478, स्थान छठवा, विज्ञान-गणित समूह में अजय परमार पिता राजकुमार परमार, सेन्ट टेरेसस कॉन्वेट उ.मा.वि. कालापीपल, शाजापुर प्रथम अंक 477, स्थान सातवां, विज्ञान-गणित समूह में प्रज्जवल सोनानिया पिता ओमप्रकाश सोनानिया, सहारा पब्लिक उमावि कालापीपल, शाजापुर प्रथम अंक 475, स्थान नौवां, कृषि संकाय में कु. करूणा पाटीदार पिता जितेन्द्र पाटीदार, शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र.1, शाजापुर प्रथम अंक 470, स्थान चतुर्थ रहे। जिले में हाईस्कूल कक्षा 10वीं में कुल 13 हजार 934 और हायर सेकंडरी परीक्षा कक्षा 12वीं में कुल 10 हजार 125 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।