शाजापुर । ग्राम निपानिया डाबी स्थित मां बुमतलाई मंदिर परिसर में अभा प्रजापति कुंभकार समाज का 10वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कि या गया। जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश प्रजापति ने अनुसार सम्मेलन में कुल 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और नवजीवन में प्रवेश किया। समिति ने प्रत्येक जोड़ों को घर-गृहस्थी का समान उपहार स्वरुप भेंट किया। अतिथि के रुप में जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि कालूसिंह कुंडला ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान 19 मई को होने वाले मतदान की शपथ भी दिलाई गई। समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति, सत्या वात्रे, राधेश्याम प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति, हरिसिंह, सुनील, कैलाश, अंबाराम, भगवानसिंह, दिलीप, हरिओम, अशोक, रामप्रसाद, श्याम, सुरेश, दिनेश एवं निपानिया डाबी के सरपंच चरण गिर आदि मौजूद थे। संचालन सम्मेलन अध्यक्ष रुपसिंह प्रजापति ने किया तथा आभार समाज के जिलाध्यक्ष मनोहर कुंभकार ने माना।