निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

खण्डवा । लोकसभा निर्वाचन के लिए आगामी 19 मई को जिले के पंधाना, मांधाता व खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान से पूर्व मॉकपोल प्रातः 6 बजे से होगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र से मतदान की प्रगति की जानकारी जिला व तहसील स्तरीय नियंत्रण कक्ष में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा समय समय पर ली जायेगी। कम्यूनिकेशन कक्ष व नियंत्रण कक्ष में पदस्थ इन कर्मचारियों को बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मतदान के दिन वे अपने मोबाइल फोन की बैटरी फुल चार्ज कर रखे तथा पर्याप्त डाटा रिचार्ज भी करा लें, ताकि जानकारी प्राप्त करने में परेशानी न हो। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र भी मौजूद थे।
प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी कलेक्टर श्री गढ़पाले ने दिए तथा कन्ट्रोल रूम प्रभारियों को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि नियंत्रण कक्ष 18 मई को प्रातः 7 बजे से कार्य करना प्रारंभ कर दें तथा मतदान समाप्ति के बाद मतदान दलों के रवाना होकर सामग्री जमा स्थल तक पहुंचने तक जारी रखे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि कम्यूनिकेशन कन्ट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारी मॉकपोल प्रारंभ होने, मतदान प्रारंभ होने, प्रत्येक 2-2 घंटे में मतदान की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अलावा यदि कोई ईव्हीएम खराब होती है तो उसकी सूचना भी संबंधित एसडीएम को देंगे। कम्यूनिकेशन कन्ट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारी, पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी व बीएलओ से सम्पर्क कर वांछित जानकारी प्राप्त करते रहेंगे। उन्होंने सभी को निर्वाचन खण्डवा एप डाउनलोड करने के लिए भी कहा।