निगम आयुक्त विजय दत्ता ने स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों से संवाद कर

  • भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने हेतु कचरे के उत्पादन स्थल पर ही गीले एवं सूखे कचरे का पृथक्कीकरण सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है। निगम आयुक्त विजय दत्ता ने बुधवार को आई.एस.बी.टी. स्थित निगम के सभागृह में आयोजित पृथक्कीकृत कचरा संग्रहण एक दिवसीय कार्यशाला में नगर निगम के समस्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया है कि घर-घर से पृथक्कीकृत कचरा संग्रहण सुनिश्चित करें साथ ही सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु पर्याप्त पर्यवेक्षण करें। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने तथा 100 प्रतिशत बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में अपर आयुक्त मयंक वर्मा, राजेश राठौर सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
    कार्यशाला में नियोजित/अभियोजित कालोनियों, कॉमर्शियल एरिया सहित स्लम बस्तियों आदि क्षेत्रों में कचरा वाहनों को रूट चार्ट के आधार पर निर्धारित समय पर निर्धारित एरिया कवर करने के निर्देश दिए गए। कार्यशाला में निगम आयुक्त ने वार्ड के स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों से सीधा संवाद कर फील्ड पर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के बरे में चर्चा की। निगम आयुक्त ने कचरे के उत्पादन स्थल पर ही सूखे एवं गीले कचरे के पृथक्कीकरण हेतु नागरिकों को समझाईश देने को कहा साथ ही ट्वीन बिन चैलेंज के तहत अपने-अपने क्षेत्रों में भोपाल प्लस एप्प डाउनलोड कराने के लिए नागरिकों को आवश्यक जानकारी देने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने कचरा न जलाने की हिदायत दी साथ ही रोड स्वीपिंग, नाईट स्वीपिंग की निगरानी व्यवस्था को बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने के लिए निर्देशानुसार सतत् प्रयास व पर्याप्त पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
    हरि प्रसाद पाल / 15 मई, 2019