एमपी बोर्ड की कक्षा दसवीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

सिरोंज । बुधवार को एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10 एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिससे सुबह 11 बजे से नगर की कम्प्यूटरों की दुकानों पर अपना परिणाम देखने के लिये काफी उत्सुकता रहीं । मालूम होकि इसबार शासकीय स्कूलों की अपेक्षा प्रायवेट स्कूलों का परिणाम काफी बेहतर रहा। मिली जानकारी अनुसार उत्कृष्ट स्कूल के शिक्षक महेश ताम्रकार ने बताया कि कक्षा 10 वीं का 62 फीसदी और कक्षा 12 वीं का 70 फीसदी परिणाम रहा। वही कक्षा 10 वीं में स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान विशेष सरवैया 92 फीसदी और कक्षा 12 वीं में 86 फीसदी अंक बॉयों संकाय में विजय कुशवाह द्वारा प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहें। वही शुभलाभ स्कूल हाईस्कूल में कक्षा दसवीं का आकाश 94.8 फीसदी अंक लाकर स्कूल में प्रथम रहें और स्कूल के सभी 34 विद्यार्थियों में से 23 प्रथम श्रेणी एवं अन्य विद्यार्थियों का सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहा । शिशु मंदिर का परिणाम कक्षा दसवीं में अभिषेक विश्वकर्मा ने 95. 6 फीसदी अंक लाकर स्कूल में प्रथम एवंकक्षा 12 वीं में प्रियंका साहू ने बॉयों संकाय में 90.2 फीसदी अंकर लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 वीं में गाणित संकाय में में प्रथम स्थान एवं स्कूल में दूसरा स्थान तनु साहू ने प्राप्त किया गया। गौरतलब होकि तनु साहू कक्षा 10 वीं में जिले की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाने में सफल रहीं थीं। जोकि पूर्व नपाध्यक्ष पूरन चंद्र साहू की पौती है। केडीबीएम स्कूल में सेजल सोनी ने कक्षा 12 वीं में वाणिज्य संकाय में 91.2 फीसदी अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया और स्कूल के संचालक आनंद त्यागी, श्वेता त्यागी, शांताराम मराठा एवं अन्य स्टॉफ ने स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान भी किया। इसदौरान आशीष रघुवंशी, गौरव शर्मा आदि विद्यार्थी मौजूद थे।