ग्वालियर ।जीवाजी यूनिवर्सिटी मेें बीएचएमएस के छात्र परीक्षा फॉर्म २१ मई तक जमा कर सकेंगे। लेट फीस के साथ फॉर्म २३ मई तक जमा कराए जाएंगे। जेयू के बीएचएमएस प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रोफ के एक्स स्टूडेंट तथा बीएचएमएस फोर्थ प्रोफ के नियमित छात्र इस तिथि में आवेदन कर सकते हैं।
राजेश शर्मा / १६ मई २०१९