डॉ. मिलिंद की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम २१ को

ग्वालियर ।साहित्यकार, पत्रकार डॉ. जगन्नाथ प्रसाद मिलिंद की पुण्यतिथि पर २१ मई को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शाम ५ बजे से दाल बाजार में होने वाले इस कार्यक्रम में डॉ. मिलिंद की पुस्तकों पर परिचर्चा के साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भी चर्चा होगी। यह निणNय बुधवार को दाल बाजार में अधिवक्ता समता पराग ओक के निवास तेजस भवन पर हुई बैठक में लिया गया। अधिवक्ता विजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामकुमार द्विवेदी मुख्यअतिथि थे। उधर डॉ. केशवसिंह राठौर की अध्यक्षता में हुई एक और बैठक में लिए गए निणNय के अनुसार १९ मई को शाम ५ बजे से साहित्यकार नवीन प्रकाश की पुस्तकों पर परिचर्चा का कार्यक्रम रखे जाने का निणNय लिया गया। बैठक में विपिन दुबे, सुखदेव प्रसाद दुबे, प्रभात पटेरिया, मनीष श्रीवास्तव, सुनील शर्मा सहित कई सदस्य शामिल थे।
राजेश शर्मा / १६ मई २०१९