पतंजलि का निशुल्क चिकित्सा शिविर १८ को

ग्वालियर ।पतंजलि का नि:शुल्क परामर्श शिविर १८ मई शनिवार को सिटी सेंटर स्थित पतंजलि के मेगा स्टोर पर सुबह ११ बजे से रात ८ बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में पतंजलि योगपीठ के वरिष्ठ वैद्य सचिन गुप्ता द्वारा मधुमेह (डायबिटीज), रक्तचाप, मोटापा व अन्य रोगों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया जाएगा।
राजेश शर्मा / १६ मई २०१९