बैशाख बुद्घ पूर्णिमा १८ को मनाई जाएगी

ग्वालियर । बैशाख माह की पूर्णिमा इसे बुद्घ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। १८ मई को समसप्तक राजयोग योग में मनाई जाएगी । बुद्घ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु ने अपना ९ वां अवतार भगवान बुद्घ के रूप में लिया था।
ज्योतिषाचार्य सतीश सोनी के अनुसार इस बार बुद्घ पूर्णिमा बहुत ही शुभ मुNहूत में मनाई जाएगी। बुद्घ पूर्णिमा के दिन ग्रहों की दशा के कारण समसप्तक राजयोग योग बन रहा है। इस दिन शुभ कार्यों के स्वामी देवगुरु बृहस्पति व नवग्रहों के राजा सूर्यदेव आमने सामने रहेंगे। इन दोनों के आमने सामने रहने से समसप्तक राजयोग बनेगा। समसप्तक राजयोग होने के कारण १८ मई को सभी कार्यों में स्थायित्व के साथ उन्नति होगी। भूमि, भवन, वाहन, पदभार ग्रहण करना और नया व्यापार आदि के शुभारंभ के लिए १८ मई का दिन काफी महत्वपूर्ण और मंगलकारी है।
राजेश शर्मा / १६ मई २०१९