अब सरकारी स्कूलों के छात्र घर पर मंगवा सकते है एनसीईआरटी की किताबें

नई दिल्ली | राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) की किताबें सरकारी स्कूलों के छात्र घर पर मंगवा सकते हैं। एनसीईआरटी ने इस वर्ष से यह सुविधा उपलब्ध कराई है। शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को इस सुविधा के बारे में छात्रों को अवगत कराने की जिम्मेदारी दी है। शिक्षा निदेशालय ने अपने अधीन सभी सरकारी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे सुबह प्रार्थना के समय सभी छात्रों और शिक्षकों को एनसीईआरटी की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही सुविधा के बारे में अवगत कराएं। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। उनका लक्ष्य है कि अधिक से अधिक को इसकी सुविधा मिल सके। इसमें इस वर्ष से कक्षा एक से लेकर 8वीं तक की किताबों की होम डिलीवरी की सुविधा शामिल हैं। साथ ही एनसीईआरटी की ऑनलाइन किताबों के बारे में भी जानकारी देने को कहा है। शिक्षा निदेशालय ने इस सुविधा का लाभ पाने के तरीके के बारे में छात्रों को अवगत कराने को कहा है। उन्होंने निर्देश में कहा है कि इच्छुक छात्र, अभिभावक परिषद की बेवसाइट पर जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं।