सात रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, मेरठ से एक संदिग्ध गिरफ्तार

नई दिल्ली | दिल्ली और यूपी के 7 रेलवे स्टेशनों को अगले 72 घंटों के दौरान बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एक आतंकी संगठन ने लखनऊ, गाजियाबाद और शामली के पुलिस अफसरों को धमकी भरा ई-मेल भेजा है।इस मामले में शामली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यूपी पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, सीबीसीआईडी, इंटेलीजेंस मुख्यालय समेत गाजियाबाद और शामली एसएसपी को भेजे ई-मेल में दिल्ली के निजामुद्दीन, यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, शामली सहित सात स्टेशन के नाम हैं।इसके बाद एटीएस ने शामली पहुंचकर छानबीन की है।
गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि शामली की शहर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। एटीएस, साइबर सेल और सर्विलांस टीम जांच कर रही हैं। दिल्ली-यूपी के स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद लखनऊ से मेरठ जोन तक के पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए। आईपी एड्रेस और अन्य ब्योरा जुटाने के बाद शामली पुलिस ने मेरठ से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। उससे एटीएस, स्थानीय इंटेलीजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।सूत्रों ने बताया, इस युवक ने किसी के कहने पर यह ई-मेल भेजा है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि इस शख्स को किसने उकसाया था।