जेईई मेन्स में केवीएस के 6000 छात्र सफल

नई दिल्ली | केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के छात्रों ने एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स में शानदान सफलता हासिल की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से मिले आंकड़े बताते हैं कि केवीएस के कुल 21299 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 6094 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठने की अर्हता प्राप्त की। ये बच्चे अब 27 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे। आंकड़ों के मुताबिक, जेईई मेन्स में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं में सबसे अधिक पर्सेंटाइल केंद्रीय विद्यालय मैसूर की छात्रा नरमिन कौसर (99.98) ने हासिल किए, वहीं केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी *के छात्र अभिजीत मिश्र 99.95 पर्सेंटाइल के साथ दूसरे स्थान पर *रहे। केंद्रीय विद्यालय आईआईटी-बांबे के छात्र अदित आकर्ष ने *99.93 पर्सेंटाइल के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। देशभर से 11 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए है, मालूम हो, जेईई में कुल 11,47125 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 245195 को इसमें सफलता मिली। आईआईटी और आईआईएससी जैसे अति प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश के लिए अब इन छात्रों को जेईई एडवांस की परीक्षा देनी होगी।