नई दिल्ली दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने भारत के निर्वाचन आयोग से चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान की इजाजत मांगी है। आयोग के अधिकारियों से मिली जानकारी के इस संबंध में जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें दोबारा मतदान की वजह बैलेट मशीन से मॉक पोलिंग के दौरान हुई वोटिंग के परिणाम नहीं हटाने को बताया गया है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी का अनुसार दोबारा मतदान कराने का अधिकार भारत के निर्वाचन आयोग के पास ही सुरक्षित है, इस संबंध में दोनों मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। आयोग के अनुसार मतदान से पूर्व मशीनों की जांच के लिए सभी केंद्रों में मॉक पोलिंग की गई। जिनके परिणाम मतदान शुरू होने से पहले मशीन से हटा दिए गए हैं, लेकिन चांदनी चौक लोकसभा के क्षेत्र में बनाए गए दो मतदान केंद्रों में मॉक पोलिंग के परिणाम अधिकारी हटाना भूल गए। इससे परिणाम गलत हो सकते हैं। हालांकि, मॉक पोलिंग केंद्रों में उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों की तरफ से की जाती है।